logo

इंदौर मे दैनिक भास्कर का प्रॉपर्टी मेले में जबरदस्त भीड़।

नखराली दानी इंदौर में भास्कर द्वारा आयोजित मेले को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इंदौर की सभी रिअल्टी की बड़ी कंपनियों ने अपने काउंटर लगाए हैं। पब्लिक की जरूरतों को देखते हुए मेले में सभी बजट के प्लाट फ्लैट ऑफिस और दुकानों की बिक्री की व्यवस्था की गई है। बैंको के द्वारा लोन की भी तुरंत व्यवस्था है। सार्थक सिंगापूर ग्रूप के चैनल पार्टनर रवि बजाज और अंकुर परसाई ने बताया की ऐसे प्रॉपर्टी मेले की अत्यंत आवश्यकता होती है। एक ही छत के नीचे उपभोक्ता को उसकी पसंद के प्रोडक्ट मिल जाते हैं। उन्हें भटकना नहीं पड़ता। रवि बजाज और अंकुर परसाई रिअल्टी की दुनिया में अपना अलग स्थान रखते हैं। इनकी फर्म मंत्रा इंफ़्रा प्राइवेट लिमिटेड पिछले कई वर्षो से अपनी सेवाएं दें रही है।

1
1267 views