logo

कला उत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन

गोरौल प्रखंड स्थित आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेलवरघाट में बिहार शिक्षा परियोजना, वैशाली के निर्देशानुसार कला उत्सव का आयोजन किया गया। यहां से चयनित प्रथम प्रतिभागी को जिला स्तरीय कला उत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा । कला उत्सव अंतर्गत लोकनृत्य समूह, नाटक समूह , एकल नाटक, पारंपरिक कहानी ,दृश्यकला अंतर्गत चित्रकला एवं मूर्तिकला विधाओं में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री अरविंद कुमार शरण ने कहा कि कला उत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है । कला के माध्यम से भी हमारे व्यक्तित्व का विकास होता है। जरूरत है कला के बारीकियों को समझने और उसे सही रूप देने की। मेरी ओर से सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं हैं कि आप जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपना परचम लहरायें।इस अवसर पर कला उत्सव के नोडल शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने कहा कि कला उत्सव स्कूली शिक्षा और साक्षरता मिशन ,शिक्षा मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा 2015 में प्रारंभ किया गया । जिसका उद्देश्य माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पोषित एवं प्रस्तुत करना है । विद्यालय, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर यह वार्षिक आयोजन विद्यार्थियों को भारतीय कला एवं सांस्कृतिक विविधता को समझने तथा उसे उत्सव के रूप में मनाने का मंच है। नोडल शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में एकल नाटक प्रस्तुति में आयुषी कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इस नाटक में एक नारी की व्यथा को बताया गया है।आज के समय में प्रत्येक नारी को रानी लक्ष्मीबाई बनने की जरूरत है और अपने में ना कहने की समझ विकसित करनी है । समूह नाटक में रिचा रानी ग्रुप को प्रथम स्थान मिला जिसमें रिचा रानी के अलावे दीपांशु कुमारी, समीर कुमार ,आयुष राज एवं साजीया नरगिस ने भाग लिया । उमेश कुमार प्रसाद सिंह द्वारा लिखित व निर्देशित नाटक ''स्वस्थ बिहार समृद्ध बिहार'' प्रस्तुत किया गया। जिसमें महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने हेतु स्वच्छता अभियान चलाने पर बल दिया गया ।स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्तुति दी गई। वहीं चित्रकला में अंशु कुमारी,मीनाक्षी कुमारी एवं मूर्ति कला में हबीबा मासूम ने क्रमशः प्रथम तथा द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य में नीतू कुमारी ग्रुप को प्रथम स्थान मिला, जिन्होंने झिझिया की प्रस्तुति की । नीतू कुमारी के अलावे अंशु कुमारी ,काजल कुमारी, आरती कुमारी एवं आशा कुमारी शर्मा ने नृत्य की प्रस्तुति दी वहीं रौशनी कुमारी ग्रुप को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ जिसके अन्तर्गत माही कुमारी ,शांति कुमारी, अनिता कुमारी ,सोनम कुमारी एवं खुशबू कुमारी ने हिस्सा लिया इन्होंने कजरी की प्रस्तुति दी। सभी सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर कुमार चंदन ,नीतू कुमारी, राकेश कुमार ,उमेश कुमार ,रामबाबू राम ,सुरभि कुमारी ,जय कृष्णा पाठक, अजीत कुमार, पूर्णिमा कुमारी, ऋतुराज ,पूजा रानी ,पंकज कुमार एवं मोहन सिंह उपस्थित रहे।

10
1156 views