जालोर स्टेट GST टीम की कार्रवाई
जालोर। ज्वैलर्स के शोरूम पर विभाग ने किया सर्वे, सर्वे में बकाया व पेनल्टी राशि वसूली, विभाग ने 9 लाख 31 हजार रुपए की वसूली पेनल्टी, सर्वे के दौरान फर्म के खरीद बेचान के बिलों का किया मिलान, सर्वे की सूचना पर शहर के कई कारोबारी में मचा हड़कंप, स्टेट GST उपायुक्त जालोर प्रकाश कुमार के नेतृत्व में टीम की कार्रवाई की गई।