logo

महाराष्ट्र का महा संग्राम कौन बनेगा किंगमेकर

अगले 20 नोव्हेंबर मे होनेवाले विधानसभा मे मुख्य 6 पक्ष है, दो शिवसेना, दो राष्ट्रवादी एक भाजपा और एक काँग्रेस, सभी दल मे भारी आवक जावक चालू है किसी दल के पास भी मुख्यमंत्री का चेहरा ना होते हुए भी मतदार के सामने अपने अपने किये काम के नाम पर vote मांगे जा रहे है, इसमे अजित पवार और एकनाथ शिंदे के सामने अपना अस्तित्व टिकाने के लिये बडा प्रयास करना जरुरी है साथ ही मे शरद पवार गुट की भी परीक्षा है, भाजपा अगर लीड मे आया तो ठीक नही तो कोई किंगमेकर ही अपनी डिमांड से उनको परेशान कर सकता है इसलिये स्पष्ट बहुमत दोनो दल के लिये जरुरी है

0
1803 views