logo

*विद्यार्थियों को करवाया शैक्षिक भ्रमण* (अंकुश सिंह जादौन)

(अंकुश सिंह जादौन) रायला-
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुरा के 60 विद्यार्थी अपने शिक्षकजनों के साथ शैक्षिक भ्रमण के लिए रवाना हुए, संस्था प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों को चित्तौड़गढ़, साँवरिया सेठ मंदिर एवं झांतला माता मंदिर घुमाने के लिये ले जाया गया, जिसमे विद्यालय से अध्यापक पंकज कुमार पारीक,मेनका व्यास,अमित कुमार मीणा,गायत्री राव, ख़ुशी प्रभात शर्मा शामिल रहे।

96
7934 views