logo

बिग ब्रेकिंग कुंडा /प्रतापगढ़* महेशगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोधी का पुरवा पोस्ट झींगुर से बड़ा मामला प्रकाश में

*बिग ब्रेकिंग कुंडा /प्रतापगढ़*
महेशगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोधी का पुरवा पोस्ट झींगुर से बड़ा मामला प्रकाश में
मामले में पुलिसिया सुस्ती को लेकर सवर्ण आर्मी मामले में हुई पूरी तरह इन्वॉल्व
बताते चलें कि महेशगंज थाना क्षेत्र के बोधी का पुरवा झींगुर में एक ब्राह्मण की नाबालिग लड़की जिसकी उम्र महज 14वर्ष को बहला फुसलाकर भगा ले गया सरोज समाज का युवक
मामला 14/10/2024 दिन सोमवार को घटना को दिया गया अंजाम,
मामले में उक्त भगोड़े युवक की माता घटना के लगभग 15 दिन पूर्व पीड़ित ब्राह्मण परिवार को घर पर चढ़कर लड़की को भगवा देने व अपने लड़के से शादी करवा देने की दे आई थी धमकी
इसके बाबत पीड़ित ब्राह्मण परिवार ने महेशगंज थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई का किया था अनुरोध,
बावजूद इसके महेशगंज पुलिस के शिथिल रवैया के कारण कोई प्रभावी कार्रवाई न होने की दशा में पीड़ित ब्राह्मण समाज की लड़की को भगा ले गया युवक,
लड़की भगाने के प्रकरण में भी दी गई तहरीर के बावजूद लड़की की बरामदगी न होने के कारण पीड़ित ब्राह्मण परिवार बुरी तरह से है चिंतित,
पीड़ित ब्राह्मण परिवार को है आशंका की उसकी नाबालिग बेटी का बलात्कार और की जा सकती है हत्या,
महेशगंज पुलिस द्वारा घटना के लगभग 10 दिन बीत जाने के बाद आरोपी तक न पहुंच पाने की दशा में सवर्ण आर्मी में दिया थाना महेशगंज प्रभारी परमात्मा तिवारी को ज्ञापन,
कि यदि 27/10/2024 तक नहीं हो जाती आरोपी युवक व उसके संरक्षण दाता की गिरफ्तारी तो सवर्ण आर्मी भारी संख्या में महेशगंज थाने का करेगी घेराव,
और इसी के बाबत जिले के तेज तर्रार ईमानदार विद्वान कप्तान डॉ. अनिल कुमार को भी सवर्ण आर्मी के जिला पदाधिकारियों के सानिध्य में दिया जाएगा ज्ञापन,
सवर्ण आर्मी जिलाध्यक्ष पवन मिश्रा के मुताबिक सवर्ण आर्मी पीड़ित ब्राह्मण परिवार के साथ पूरी तरह से मिलकर लड़ेगी न्याय की लड़ाई,और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का करेगी कार्य,
वहीं दूसरी तरफ यह बात जरूर समाज में चर्चाओं का बाजार कर रही है गर्म, कि आखिर घटना के 15 दिन पूर्व धमकी को सूचना,फिर ब्राह्मण समाज की 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बावजूद महेशगंज पुलिस का अब तक न करना ठोस कार्रवाई,
यह आखिर किस ओर कर रहा है इशारा
कि आखिर महेशगंज पुलिस किसके दबाव में नहीं कर रही है प्रभावी कार्रवाई
जिससे इन असामाजिक तत्वों पर लगाई जा सके लगाम,

5
3982 views