आगरा: रुनकता में जन सेवा केंद्र संचालक युवती को मिली जान से मारने की धमकी..
जनपद आगरा: थाना सिकंदरा क्षेत्र के रुनकता में अनुष्का जन सेवा केंद्र चला रही युवती श्रीमती लक्ष्मी देवी को 3 अज्ञात लोगों ने दिन बुधवार को शाम 8 बजे दुकान पर आकर दुकान बंद करने और जान से मारने की मिली धमकी, युवती अपनी दुकान पर अकेली थी,
जन सेवा केंद्र संचालक युवती विधवा है वह अपने 2 बच्चों के साथ आपने माता पिता के यहां रुनकता आगरा में निवास करती है। वह अपने और बच्चों के भरण पोषण के लिए उसने अपनी जन सेवा केंद्र की दुकान चला रही हैं उन्होंने बताया कि मुझे यहां के जनसेवा केंद्र वाले बहुत परेशान करते है। वह नहीं चाहते हैं कि इसकी दुकान चले जबकि मेरा किसी से कोई रंजिश नहीं है। अज्ञात लोगों ने दुकान में आकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया और कहने लगे तुमने जन सेवा केंद्र क्यों लिखा है, तुम्हारी दुकान बंद करवा दूंगा युवती ने बताया अज्ञात लोग नशे की हालत में आए थे और धमकी देकर चले गए। जब से मैं बहुत डरी हुई हूं। युवती ने बताया है जिस मोबाइल न से कॉल आई थी वह पवन नाम का व्यक्ति है जो कि एक बैंक में आधार कार्ड बनाने का काम कार्य करता है। अज्ञात सभी व्यक्तियों हरकत दुकान में लगे कैमरे में कैद हो गई है।युवती ने थाना सिकंदरा में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है इस घटना को देखते हुए तत्काल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।