logo

यातायात पुलिस द्वारा ओव्हरलोड स्कूली ऑटो, ई-रिक्शा वाहन चालकों पर की गयी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस थोटा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एस.पी.सिंह बघेल के निर्देशानुसार थाना प्रभारी यातायात द्वारा अपनी टीम के साथ सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व उनमें कमी लाये जाने हेतु यातायात नियमों के प्रति लगातार जागरुक किया जा रहा है । इसी तारतम्य में कल दिनांक 23.10.2024 को थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा अपने यातायात स्टाफ के साथ छात्र-छात्राओं को स्कूल लाने ले जाने वाले ओव्हर लोड 12 ऑटो, ई-रिक्शा चालकों पर कार्यवाही की जाकर 9500 रुपये समन शुल्क राशि वसूल की गयी तथा एम.व्ही.एक्ट के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर 6200 रुपये वसूल किया गया कुल 27 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की जाकर 15700 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया साथ ही सभी ऑटो, ई-रिक्शा चालकों को हिदायत दी गयी कि वाहन चलाते यातायात नियमों का पालन करें साथ ही वाहन के सम्पूर्ण कागजात जैसे की फिटनेश, बीमा, परमिट, ड्रायविंग लाईसेंस सहित अन्य सभी जरुरी दस्तावेज सही हालत में अपने साथ रखें ।

1
1147 views