मोयदे एकेडमी खलघाट के छात्रों ने जरूरतमंद बच्चों के साथ मदद वाली दिवाली मनाई।
खलघाट/(कमल सोलंकी)मोयदे एकेडमी खलघाट इस वर्ष मोयदे एकेडमी विद्यालयीन परिवार और विद्यार्थियों ने यह निश्चय किया था कि यह दिवाली हम जरूरतमंद लोगों के साथ मनाएंगे। दिनांक 22- 23 अक्टूबर को मोयदे एकेडमी के बच्चों और शिक्षकों द्वारा मदद वाली दिवाली मनाई। जिसमे जरुरतमंद बच्चों , महिलाओं और पुरुषों की बस्ती में जाकर कपड़े , मिठाई , मिट्टी के दीपक, चॉकलेट , पटाखे आदि चीजे वितरित करके उनके साथ खुशियां बाटी गई। शिक्षकों ने संदेश दिया कि वास्तव में हमारी दीवाली तभी सार्थक होगी जब हम किसी जरूरतमंद बच्चे के चेहरे पर खुशिया ला सके । हमारी छोटी सी मदद किसी के लिए बड़ा सहारा बन सकती है । इस प्रकार की पहल का उद्देश्य बच्चों को समाज के हर वर्ग से जोड़ना है।