logo

पुरूर(बालोद) रानी दुर्गावती चौक पुरूर में हाइ फ्रिक्वेंसी से लैस कैमरा लोकार्पित किया गया।

पुरूर (बालोद)...
बढ़ते अपराध और सड़क दुर्घटना को मद्देनजर उच्च क़्वालिटी का कैमरा लगने से अब अपराधियों की खैर नही; क्योकि पुरूर नेशनल हाईवे 30और 930 का हार्ट लाईन माना जाता है। इस क्षेत्र में अक्सर अवैध कारोबार करने वाले गिरोह सक्रिय रहते है, जिसे पकड़ने में कई बार पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती रही है। लेकिन अब इन अपराधियों पर कड़ी नजर रखने और पकड़ने के लिए यह कैमरा तीसरी आंख का काम करेंगे।


(अवैध धंधा में संलिप्त आरोपियों की अब खैर नही...)
अपराधिक एवं अवैध धंधा में संलिप्त असामाजिक तत्वों की अब नही खैर… , कई दिनों से बंद पड़े नेशनल हाईवे में लगे स्ट्रीट लाईट अब चकाचौंध, मिला अँधेरा से राहगीरों को निजात। थाना प्रभारी, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों सहित पुरूर एकता व्यवसायी संघ द्वारा कैमरा लगाने में सहयोग प्रदान किया गया हैं।

(सामाजिक कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान..)
कार्यक्रम की इस कड़ी में पुरूर थाना प्रभारी द्वारा सामाजिक दृष्टिकोण से सड़क हादसे में घायल व्यक्तियों को हॉस्पिटल तक लाने ले जाने में निःशुल्क एम्बुलेंस सुविधा धमतरी जिले के साथ-साथ बालोद जिला, कांकेर जिला में भी अपनी सेवाएं दे रही है। शिवा प्रधान एम्बुलेंस सेवा संस्था के साथ-साथ किसी मरीज को तत्काल खून की जरूरत पड़ने पर जय हिंद रक्तदान ग्रुप तुरंत ब्लड उपलब्ध करा कर नये जीवनदान देने में अपनी भूमिका निभाने वाले टीकम तारम, हेम साहू, शिवा प्रधान गुरुर मरच्यूरी में मृत व्यक्तियों का पोस्टमार्टम करने में अहम भूमिका निभाने वाले माखन साहू एवं ग्राम चिटौद, बोरिदकला से आये हुए महिला कमांडो जैसे सामाजिक दृष्टिकोण को महत्व देने के साथ समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओ का जनप्रतिनिधी और पुरूर थाना प्रभारी के द्वारा मोमोंटो और पुष्प गुच्छ देकर सेवाभावना में तल्लिन और रुचि रखने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया गया।

(गणमान्य नागरिकों, व्यापारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित पुरुर थाना स्टाफ रहे उपस्थित ....)
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योगपति जयंत किरी अध्यक्षता अरविंद मुंडी (ट्रक एसोसिएशन धमतरी) विशेष अतिथि बालोद एसडीओपी बोनिफास एक्का, पूर्व विधायक प्रीतम साहू, जिला पंचायत सभापति मीना सत्येंद्र साहू, मिर्री टोला सरपंच सुकीर्ति यादव, जितेंद यादव, उमेंद्र साहू (जय गुरुदेव ट्रेडर्स पुरूर) चिटौद, सरपंच कुमारी बाई साहू, गजानंद मरकाम, संजय साहू, पूर्व सरपंच मिथलेश साहू एवं पुरूर व्यापारी संघ के साथ पुरूर थाना के सभी स्टाफ उपस्थित रहे।

4
2910 views