logo

भीमपुर सचिव संघ अध्यक्ष बने रोशन यादव

भीमपुर सचिव संघ अध्यक्ष बने रोशन यादव

रिपोर्ट श्याम आर्य संवाददाता

भीमपुर जनपद पंचायत में सचिव संघ अध्यक्ष का आज दिनांक को बैठक में सर्व सम्मति से श्री रोशन यादव को भीमपुर ब्लॉक के सचिव संघ का अध्यक्ष बनाया गया जिसमें श्री यादव को सभी सचिव द्वारा एक स्वर में अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया बताया जा रहा है कि बहुत लंबे समय से श्री सुरेश राठौड़ जी के सेवानिवृत्ति के बाद से यह पद रिक्त पड़ा हुआ था भीमपुर ब्लॉक के सभी सचिव द्वारा इस पद पर श्री रोशन यादव को निर्विरोध अध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई है बताया जा रहा है कि भीमपुर जनपद इकाई की कार्यकारिणी इस प्रकार से बनाई गई है जिसमें श्री जगदीश ठाकुर को संरक्षक एवं श्री नंदकिशोर सरनेकर को उपाध्यक्ष एवं श्री सुरेश को कोषाध्यक्ष बनाया गया है साथ में बादल करोचे को मीडिया प्रभारी बनाया गया है इस प्रकार से कार्यकारिणी में अन्य सदस्यों को भी महत्वपूर्ण पद दिए गए हैं श्री ठाकुर एवं शुक्ला ने चर्चा में बताया कि भीमपुर ब्लॉक में सचिव संघ की इकाई बनाए जाने के प्रयास थे सभी के परंतु योग नहीं बन रहा था आज जिला अध्यक्ष श्री अमरुते जी के नेतृत्व में बैठक आयोजित कर भीमपुर सचिव संघ की इकाई का गठन किया गया सभी ग्राम पंचायत के सचिव मौजूद रहे
इस प्रकार पद दिए गए
नवीन अध्यक्ष श्री रोशन यादव उपाध्यक्ष नंदकिशोर सरनेकर संरक्षण जगदीश ठाकुर कोषाध्यक्ष सुरेश यादव सहकोषाध्यक्ष रामनाथ झाडे सचिव अनंत शुक्ला
मीडिया प्रभारी बादल करोचे
सह मीडिया प्रभारी रघुनाथ ठाकरे संगठन मंत्री श्रीमती अनीता चड़ोकर सह संगठन मंत्री सकून पंडोले
संगठन प्रभारी नंदलाल
संगठन प्रभारी बलराम पवार

0
26 views