logo

काठमाण्डौ नेपाल* *पंच दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर का शुभारंभ* ****************************** *संस्कारों से ही संस्कृति की सुरक्षा संभव- मुनि रमेश कुमार*

*काठमाण्डौ नेपाल*

*पंच दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर का शुभारंभ*
******************************

*संस्कारों से ही संस्कृति की सुरक्षा संभव- मुनि रमेश कुमार*

जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के निर्देशन में तेरापंथी सभा काठमाण्डौ के तत्वावधान में पंच दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर का शुभारंभ मुनिश्री रमेश कुमार जी एवं मुनिश्री रत्न कुमार जी के पावन सान्निध्य में तेरापंथ कक्ष स्थित महाश्रमण सभागार में हुआ । शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि श्री चैनरूप जी दूगड़ ( अध्यक्ष , नेपाल बिहार तेरापंथी सभा ) श्री दिनेश जी नौलखा , अध्यक्ष नेपाल स्तरीय तेरापंथी सभा , पूर्व अध्यक्ष श्री भैरुदान जी भूरा , उपाध्यक्ष श्री शांतिलाल जी बरड़िया , महामंत्री श्री वीरेन्द्र जी संचेती , उपासक और संस्कारक श्री नवरतन जी बैंगानी आदि विशेष रूप से उपस्थित हुए । इस संस्कार निर्माण शिविर में नेपाल की आठ तेरापंथी सभाओं से 53 बालक भाग ले रहे हैं।

संस्कारी जीवन का महत्व समझाते हुए मुनिश्री रमेश कुमार जी ने कहा - संस्कारों से ही संस्कृति की सुरक्षा की जा सकती है । जीवन में धार्मिक , सात्विक और नैतिक संस्कारों का बीजारोपण का सक्षम माध्यम है - संस्कार निर्माण शिविर । संस्कृति मनुष्य का मस्तिष्क होता है और धर्म हृदय । संस्कृति का कार्य होता है मनुष्य में पुरुषार्थ, बल और सामर्थ्य को संचित करना । धर्म का कार्य होता है मनुष्य के जीवन को शीलवान , सदाचारी और निर्मल बनाना । ऐसे संस्कारों का निर्माण इस तरह के शिविरों के माध्यम से सहज ही मिलते हैं ।
मुनिश्री रत्न कुमार जी ने कहा - मुनिश्री रमेश कुमार जी स्वामी ने संस्कार निर्माण शिविर की जिम्मेदारी मुझे प्रदान की , मुनिश्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ । यह गुरु शक्ति या ऊर्जा का ही चमत्कार है कि नेपाल में विपरीत परिस्थितियों के बाद भी अच्छी संख्या में बच्चे शिविर में भाग ले रहे हैं ।
इससे पूर्व संस्कार निर्माण शिविर का शुभारंभ मुनिश्री रमेश कुमार जी ने नमस्कार महामंत्रोच्चारण से किया । तुलसी अष्टकम् से तेरापंथ महिला मंडल ने मंगलाचरण किया । स्थानीय सभा द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का जैन उत्तरीय ओढ़ाकर स्वागत किया गया । स्थानीय व प्रान्तीय पदाधिकारियों ने संस्कार निर्माण शिविर की हार्ड बोर्ड में बनी विशाल रूपरेखा पुस्तिका का अनावरण किया । तेरापंथी सभा के अध्यक्ष श्री सुभागमल जी जम्मड़ ने कहा - मुझे विश्वास है कि इस शिविर से समाज के बच्चे संस्कारी बन कर संघ के गौरव में अभिवृद्धि करेंगे । दोनों संतों ने व शिविर संयोजक श्री ललित जी नाहटा ने बहुत परिश्रम किया है ।
मुख्य अतिथि नेपाल बिहार तेरापंथी सभा के अध्यक्ष चैनरूप जी दूगड़ ने कहा - समाज के ये बच्चे संस्कारी बनकर धर्म का परचम फहरायेगे । शिविर संयोजक श्री ललित जी नाहटा ने शिविर से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी शिविरार्थियों व श्रावक समाज को प्रदान की । मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथियों , प्रान्तीय पदाधिकारियों , मोटीवेशनल स्पीकर सुश्री निहारिका सिंघी आदि अनेक वक्ताओं ने अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये । तेरापंथी सभा के उपाध्यक्ष श्री पवन कुमार जी सेठिया ने आभार ज्ञापित किया । कार्यक्रम का कुशल संचालन तेरापंथी सभा के सचिव राकेश कुमार जी बाफना ने कुशलता पूर्वक किया ।
यह जानकारी श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर कमेटी एवं सामूहिक जिनेन्द्र आराधना संस्था नेपाल शाखा के अध्यक्ष सुभाष जैन सेठी ने दी।

3
307 views