अजमेर में नोसर घाटी पर खाद्य प्रदार्थ की टीम की बड़ी कार्रवाई पनीर बनाने की पफैक्टी पर दम्बिश
अजमेर। खाद्य खाद्य पदार्थ की कार्रवाई को लेकर लगातार प्रयास की जा रही थी को लेकर आज के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया यह कार्रवाई अजमेर के नौसर घाटी क्षेत्र में की गई जहां पर बड़ी मात्रा में पनीर बनाने का कार्य चल रहा था नौसर घाटी पर शंकर डेयरी के नाम से संचालित हो रही पनीर बनाने की फैक्टी जहॉ इलीगल रूप से पनीर बनाने के कार्य की जा रहा था इस मालिक के पास फ्रूट लाइसेंस भी नही था खाद्य सुरक्षा की टीम ने वहां जाकर देखा को गंदगी के बीच 300 किलो फुट पनीर बनाया हुआ पाया खाद्य सुरक्षा की टीम ने 400 से अधिक सेम्पल लिए ओर पूरे पनीर को नष्ट कराया।