बथनाहा सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिजन ने घंटो किया सड़क जाम
जोगबनी बथनाहा मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में सोनापुर पंचायत के चकोरवा निवासी सुनिल ठाकुर की मौत हो गई।
ट्रक की ठोकर से हुई इस दुर्घटना के बाद मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने घंटों सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंच कर बथनाहा थाना अध्यक्ष ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन लोग कुछ समझने को तैयार नही हो रहा था।
परिजन के बढ़ते आक्रोश देख उन्होंने अपने वरीय अधिकारी सूचना दिया सूचना पर पहुंचे डीएसपी ने अपनी सूझबूझ से लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवा कर आवागमन को सुचारू रूप से चालू करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया।