logo

भोपाल पहुंच कर शिक्षा मंत्री से मिले 3600 वाले शिक्षकों की समस्या से कराया अवगत

मध्य प्रदेश में कार्यरत शिक्षकों को संविदा शिक्षक वर्ग 3 में सविलिन्यन किया जाए

रिपोर्ट श्याम आर्य

आदर्श शिक्षक गुरुजी संघ मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र गुर्जर ने पत्रकार से चर्चा में बताया कि संघ के पद अधिकारियों एवं सदस्य द्वारा मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री से मिले और हमारी समस्या से अवगत कराया वहीं महिलाएं ने कहा कि हमसे ज्यादा तो खाना बनाने वाली सहायिका को वेतन मिलता है, हम उनसे कम में कैसे काम करें।

सभी समस्याओं को विस्तार पूर्वक शिक्षा मंत्री को अवगत कराया गया एवं मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर अपनी मांगों से अवगत कराया गया उन्होंने बताया कि शिक्षकों की मांगों में दो प्रमुख मांगे जैसे मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कार्यरत लगभग 400 शिक्षकों को जिनका 3600 रुपए मासिक मानदेय मिल रहा है उन्हें संविदा शिक्षक वर्ग 3 में सविलिन्यन कराया जाए सभी शिक्षकों को सविलिन्यन कर प्राथमिक शिक्षक बनाया जाए और जो भी वेतन बनता है वह उनको दिया जाए।

संघ प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र गुर्जर ने बताया कि अगर सरकार हमारी मांगों का निराकरण नहीं करती है तो सभी संघ के सदस्य अपनी मांगों को पूरा करने की हेतु धरना प्रदर्शन और आंदोलन की राह पर चलने को मजबूर होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी मध्य प्रदेश शासन की होगी चर्चा में संघ के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य गण विशेष रूप में उपस्थित थे जिसमे सोमवर को सैकड़ो की तादाद में बैतूल जिले सहित दर्जनों जिले से शिक्षक भोपाल पहुंच थे।

बैतूल जिले से सुखदेव करोचे सुनीता धुर्वे सियाराम यादव आशाराम परते शकुंतला, रामचरण, सुमित्रा, कोमल सिंह तुलसीराम, काकोरिया रमेश येवले आदि उपस्थित रहे। 

0
131 views