logo

मेड़ की कटाई आपस की लड़ाई

लगभग सभी गांवों में 10-15 प्राणी ऐसे होते हैं जिनकी जिंदगी खेत की मेड़ काटने में ही निकल जाती है।
100 मन अनाज खेत में होगा लेकिन उनकी नजर में 99 मन मेढ़ पर और 1 मन खेत में होता है।
इसी मेढ़ कटाई से झगड़े की शुरुआत होती है कई तो निपट जातें हैं 😋
कुछेक चक्की पीसने वाली जगह पहुंच जाते हैं 😋 और कुछ बच गए तो अगली पीढ़ी को यह गुण देकर जाते हैं कि कोन भले ना कोड़ा पाए लेकिन मेढ़ ज़रूर काटना😀😂
और नतीजा क्या निकलता है घर बर्बाद, पीढ़ियां बर्बाद, आने वाली नस्ल का भविष्य बर्बाद।।

अपने हिस्से में सब्र हो तो झगड़े की नौबत ही ना आए...
यह मेरे विचार है
बाकि किसी को समस्या हो कॉल करें

1
346 views