logo

आवास घोटाले की शिकायत पर जांच करने पहुंची परियोजना निदेशक रिचा सिंह

जिला आजमगढ़ तरवा ब्लॉक क्षेत्र की खबर है


आवास घोटाले की शिकायत पर जांच करने पहुंची परियोजना निदेशक रिचा सिंह

आजमगढ़ तरवा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा बहलोलपुर दक्षिणी में उसी गांव के शिकायतकर्ता बृजराज यादव शिकायत पत्र के द्वारा अधिकारियों को शिकायती पत्र दिए हुए थे की थी कि हमारे ग्राम सभा में प्रधान सचिव की मिली भगत से कुछ आपात्रों व पत्रों को आवास दिया गया है जो मानक के अनुरूप नहीं बनाया गया है इस संबंध में आजमगढ़ जिले से परियोजना निदेशक रिचा सिंह टीम गठित कर जांच के लिए पहुंची 15 आवासों की जांच की ज्यादातर आवास बने थे लेकिन उसके ऊपर करकट लगे हुए चुना सफाई नहीं हुई थी रिचा सिंह ने आवास धारकों को चेतावनी दी यदि 15 दिन के अंदर लिंटर प्लस्टर चुना नहीं करवाया गया तो उनसे 18% ब्याज के साथ रिकवरी करवाई जाएगी प्रश्न तो यह उठता है की चालीस हजार नींव के लिए सत्तर हजार छत दीवाल के लिए दस हजार प्लास्टर चुना के लिए पैसा दिया जाता है तो आवास का प्लस्टर चुना क्यों नहीं हुआ पूरा पैसा पेमेंट कर दिया गया है शिकायतकर्ता का कहना था कि जिसमें हमने 62 आवास की जांच के लिए प्रार्थना पत्र दिए थे जिसमें 15 की जांच हुई इस संबंध में परियोजना निर्देशकअधिकारी रिचा सिंह से बात मीडिया कर्मी के लोग करने पहुंचे तो उन्होंने कहा हम बाइट नहीं दे सकते हैं इस संबंध में प्रधान से भी पूछा गया आप जांच के संबंध में कुछ कहना चाहते है प्रधान बोला हमें कुछ नहीं कहना है प्रश्न तो यह उठता है कि जांच करने पहुंचे अधिकारी सच्चाई को बताने में कतराने क्यों लगी यह एक संशय का विषय बना हुआ है l

संवाददाता दीपक भारती पत्रकार आजमगढ़


राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद जिला महासचिव दीपक भारती पत्रकार आजमगढ़

5
3548 views