डायल 112 की तरफ से जागरूकता अभियान,
किसी भी स्थिति में मिले 112 हर संभव सहायता के लिए
ये हे हमारे #हापुड़ में डायल #112
@112UttarPradesh
का जागरूकता अभियान
जहां ……..हर जगह, हर कदम पर ……सुरक्षा की गारंटी
#यूपी112
@hapurpolice @co_varun @Uppolice
नाट्य टोलियों ने लोकगीतों केमाध्यम से किया जागरूक…… कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए………लोगों को यूपी 112 के महत्व के बारे में बताया।
कहा कि यूपी 112 हर कदम और हर जगह आपकी सुरक्षा की गारंटी है।
फोन कर चंद मिनट में सहायता आपके पास पहुंचेगी।
@vijayguptasi @thanababugarh @PShapura_police
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में नाट्य टोलियों ने लोकगीतों के माध्यम से टीम के लोगों को जागरूक करने के साथ ही उन्हें बताया कि किस तरह से यूपी 112 की मदद प्राप्त की जा सकती है।
इसके साथ ही किन जरूरतों पर पर आप कॉल कर सकते हैं। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए बताया………… कि यदि आप कहीं अकेले फंस जाएं और वहां किसी से मदद न मिल रही हो।
आपको किसी का भय सता रहा हो या गंतव्य तक जाने के लिए वाहन की उपलब्धता न हो रही हो।
@adgzonemeerut @igrangemeerut @wpl1090
ऐसे में आप यूपी 112 पर कॉल कर मदद पा सकते हैं।
आपके फोन करने के साथ ही पुलिस अलर्ट हो जाएगी…… और टीम तत्काल आपकी मदद के लिए रवाना होगी।
आपके सबसे नजदीक मौजूद टीम सहायता के लिए पहुंचेगी। यदि किसी छात्रा को भी किसी तरह की परेशानी हो तो मदद लेने में देर न करें।
कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्र रही।
https://x.com/Anuj41084/status/1847551105422492108?t=AkL4rDyRqHIVAWW10he4VQ&s=09