logo

उघैती क्षेत्र के सरह बघौली में ड्रग इंस्पेक्टर का छापा बिना लाइसेंस चल रहा मेडिकल किया सील

बदायूं (AIMA MEDIA)बताते चलें कि डीएम के निर्देश पर बदायूं ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने उघैती थाना क्षेत्र के गांव सरह बघौली में बिना लाइसेंस चल रहे आर्यन मेडिकल स्टोर पर पुलिस को साथ लेकर मारा छापा टीम के आते ही घबरा गया मांगने पर जहां मेडिकल स्टोर स्वामी अपने मेडिकल स्टोर का लाइसेंस नहीं दिखा सका तभी ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा करवाई करते हुए करीब एक लाख बीस हजार रुपए की दवाइयों को सील कर तथा मेडिकल स्वामी को थाना उघैती ले आए जहां उसके खिलाफ कार्यवाही की प्रक्रिया चालू है आपको बता दें जब से ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने बदायूं का चार्ज संभाला है जबसे लगातार छापा मारी कर फर्जी तरीके से चल रहे मेडिकल स्टोरों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज ने का काम किया रहा है।आज की इस कार्यवाही को देखकर मेडिकल स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है।

143
21765 views