AiMA media प्रदीप मैथिल
दीपावली को लेकर गणेश जी और लक्ष्मी जी की मूर्ति निर्माण कार्य में प्रजापति परिवार जोर-शोर से जुटे हुए हैं।
AiMA media प्रदीप मैथिल
मंडीदीप के सतलापुर वार्ड नंबर 15 में स्थित प्रजापति टोली में दीपावली पर्व को लेकर गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति बनाने में पूरा परिवार जुटा हुआ है। मोहल्ले का ऐसा कोई घर नहीं होगा, जहां इन दिनों मिट्टी के गणेश व लक्ष्मी की मूर्ति, दीये और खिलौने न बनाए जा रहे हों।प्रजापति परिवार दीपावली आने से दो-तीन महीने पहले से ही काम करना शुरू कर देते हैं। प्रजापति नर्मदा प्रसाद और राहुल ने बताया कि वे और उसकी पत्नी के अलावे परिवार के अन्य सदस्य पिछले एक महीने से लगातार 14 से 16 घंटे मेहनत कर रहे हैं। वे प्रत्येक दिन सुबह चार बजे उठ जाते हैं। इसके बाद उन्हें मिट्टी तैयार करने में करीब एक घंटे का समय लगता है। मिट्टी तैयार करने के बाद वे करीब तीन घंटे तक चाक पर बैठे रहते हैं। इतनी मेहनत के बाद एक दिन में मात्र 1000 दीये तैयार हो पाते हैं। साथ ही कहा कि प्रत्येक दिन करीब 11 बजे तक दीया बनाने के बाद, वे मूर्ति के काम मे लग जाते हैं। वहीं रोहन प्रजापति बताते है कि सभी परिवार पूरे साल इस त्योहार के आने का इंतजार करते हैं। दीपावली आने से तीन महीने पहले ही लोग गांव से मिट्टी खरीदने का काम शुरू कर देते हैं। और हमारे पास 3 महीने पहले से ही ऑर्डर आना चालू हो जाते हैं और हम ट्रॉली से मिट्टी मिट्टी खरीदने का काम शुरू कर देते हैं। एक ट्रॉली मिट्टी करीब एक हजार रुपए की आती है, जो दो से तीन दिन में खत्म हो जाती है। इस बार गणेश जी और लक्ष्मी जी के जोड़े 100 रुपये के लेकर 300 रुपये तक बाजार में बेचे जाने की संभावना है। वहीं राहुल की पत्नी ने बताया कि मिट्टी के दीये और गणेश-लक्ष्मी के अलावा भी कई दूसरे खिलौने भी बनाए जाते हैं।