logo

मौत का सौदागर: नकली दवाई की फैक्ट्री पर मारा छापा, 10ड्रग्स माफिया गिरफ़्तार*

आगरा: आगरा में एंटी नारकोटिक्स टीम ने नकली दवाई बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा.जहां से टीम को करोड़ो रुपए की दवाई बरामद हुई है।फैक्ट्री से एल्प्रोजोलम, पेरासिटामोल जैसी काफी दवाईया बरामद की गई है.फैक्ट्री माफिया विजय गोयल पहले भी ऐसे ही मामले में जेल जा चुका है. टीम ने यहां से 10 लोगों को गिरफ्तार किया है
थाना सिकंदरा शास्त्री पुरम के मोहम्मदपुर का ये मामला है जहां एंटी नारकोटिक्स टीम ने नकली दवाई बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा.टीम को यहां भारी तादात में नकली दवाई जैसे एल्पोजोलम पैरासिटामोल जैसी और भी नकली दवाई का जखीरा बरामद हुआ है यह फैक्ट्री बेसमेंट में चलाई जा रही थी.दवाई बनाने बाली मशीन भी टीम को हाथ लगी है जिसकी कीमत करोड़ों रुपए में बताई जा रही है.दावा माफिया विजय गोयल काफी समय से इस काम को कर रहा है और कोई लाइसेंस भी उसके पास नहीं है।स्वास्थ्य विभाग की टीम बरामद हुई दवाइयाँ की सूची बना रही है.अंशुल उपाध्याय सहायक आयुक्त ड्रग्स आगरा मंडल ने बताया कि नकली दवाई कहां कहां सप्लाई की जा रही है उसका पता भी जल्दी लगाया जाएगा.

15
2523 views