कोरबा एसईसीएल कोयला परियोजना का करेंगे "काम बंद बहिष्कार" ठेका मजदूरों में आक्रोश,, बोनस, अन्य मामले पर एस ई सी एल प्रबंधन की घोर लापरवाही,, करेंगे बिलासपुर CMD मुख्यालय का घेराव...
ज़मीन के बदले नौकरी नहीं, आउटसोर्सिंग काम मिलने पर एसईसीएल अधिकारी और आउटसोर्सिंग कंपनियों के मिलीभगत से मजदूरों के साथ हो रहा लंबे समय से नाइंसाफी..
एसईसीएल के जिम्मेदार अधिकारियों ने धांधली कर बोनस एवं अन्य निर्धारित की गई सर्व सुविधाओ से वंचित किया, बावजूद शिकायत पत्र प्रस्तुत किए जाने पर बिलासपुर CMD का कायराना हरकत...
जिला कोरबा। Secl कोयला परियोजना देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। कोयला उत्पादन को लेकर भारत सरकार ने इस कंपनी को मिनी रत्न से नवाजा है परंतु भू स्थापितों एवं मजदूरों व अन्य लोगों के साथ शोषण और अत्याचार कर आउटसोर्सिंग कंपनियों तथा एसईसीएल के क्षेत्रीय अधिकारियों और बिलासपुर मुख्यालय के CMD की मिली भगत से पीएफ, बोनस, मुआवजा, पुनर्निवास, मजदूरों के मासिक पेमेंट अन्य सर्व सुविधाओं में कटौती अर्थात वंचित करते हुए अधिकारियों ने अपने जेब भरने का काम बखूबी निभाया है। इतना ही नहीं इन अधिकारियों की गलतियों को शिकायत पत्र के माध्यम से संबंधित क्षेत्रीय तथा मुख्यालय में शिकायत करने बावजूद मामले की निराकरण नहीं करते हुए अर्थात कानूनन अपराध करते हुए बेख़ौफ़ होकर मैदानीय स्तर पर मजदूरों के साथ जुल्म करते हुए एसईसीएल द्वारा दी जा रही सारी सुविधाओं से वंचित कर ऊर्जाधानी नगरी, जिला कोरबा (छत्तीसगढ़) के मजदूरों के साथ जानवरों जैसा व्यवहार करते हैं।मामला सिविल होने के कारण इन अधिकारियों के हौसले बढ़े हुए है, ऐसे मामले पर मजदूर अक्सर काम बंद कर देते है जिससे कोयला उत्पादन नहीं होने तथा कोयला पूर्ति नहीं होने पर अधिकारियों की आंख खुलती है परंतु सोए हुए एसईसीएल के अधिकारियों से तंग आकर एसईसीएल मानिकपुर, कुसमुंडा, गेवरा, दीपका के आक्रोशित मजदूरों ने अब की बार "काम बंद बहिष्कार" की घटना को अंजाम देने वाले हैं।
आपको बता दें कि दिनांक 29.9.2024 को CIL कार्यालय स्कोप कंपलेक्स लोधी रोड नई दिल्ली में आयोजित JBCC–XI की मानकीकरण समिति की तीसरी बैठक के दौरान जिसमें 2023 24 ठेका कर्मियों के लिए प्रदर्शन से जुड़ा प्रोत्साहन (PIL) वेतन, मजदूरों का 8.33% मौजूदा अनुबंधों में ठेकेदार द्वारा ठेका मजदूरों को बोनस भुगतान करनी है। इस मामले पर एसईसीएल कुसमुंडा, दीपका, मानिकपुर, गेवरा के महाप्रबंधक व क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक तथा CMD मुख्यालय बिलासपुर को पूर्व में आवेदन दिया जा चुका है। मजदूरों ने एसईसीएल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि बोनस मामले पर कोई पहल नहीं की गई है। ठेका मजदूरों ने यह भी कहा है कि कोयला/मिट्टी उत्खनन कार्य को लेकर ठेका मजदूरों की 60 70% योगदान रहती है। तथा मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य करते हैं परंतु मजदूरों को 8.33% बोनस से वंचित किया गया है। जिला कोरबा के एसईसीएल में कार्यरत ठेका मजदूरों ने "काम बंद बहिष्कार" कर एसईसीएल का काम ठप्प करने की ठान ली है। इसी प्रकार दिनांक 26/10/2024 को एसईसीएल CMD मुख्यालय बिलासपुर का घेराव करेंगे।