logo

समाज में हो रही बुराइयों को जागरूक किया जाए,सैफी समाज

मेरठ,सैफी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक समर गार्डन में शाहिद सैफी के आवास पर आयोजित की गई जिसमें दिल्ली गाजियाबाद मुजफ्फरनगर बुलंदशहर और अलग-अलग जिलोंसे बहुत से समाज के लोगों में शिरकत की जिसमें दहेज पर पाबंदी दहेज लेना वह देने पर पाबंदी पर विचार किया गया बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया गया तथा बच्चों को क्राइम से दूर रखने के लिए विचार किया गया सिलसिले में पूर्व मंत्री शकील भारती ने बताया कि आगामी किसी तिथि पर काफी समाज का एक बड़ा सम्मेलन मेरठ शहर के अलग-अलग इलाकों से सैफी समाज की जिम्मेदार लोगों को किया जाएगा इसके उपरांत एक बड़ा सम्मेलन लगभग 3000 लोगों का जिले के प्रत्येक गांव से सैफी समाज के लोगों का सम्मेलन किया जाएगा जिसमें प्रत्येक ग्राम से सैफी समाज के लोगों को दहेज शिक्षा और अन्य बुराइयों से दूर रखने के लिए जोर दिया जाएगा जिससे बच्चों के घरों में बिगाड़ हो रहा है बसपा के पूर्व मंडल प्रभारी शाहजहां सैफी ने अपने बताया कि इस तरह के सम्मेलन अलग-अलग जिलों में किए जाएंगे जिससे समाज में फैली बुराइयों पर अंकुश लग सके वही सैफी संघर्ष समिति के अध्यक्ष हसीन सैफी ने बताया कि हमारे समिति का उन सहयोग की कार्यक्रम में रहेगा समर्थन दिया इस मौके पर हाजी नूर सैफी हाजी इसरार साहब सलीम साहब सरवर आलम खतौली शहर दिल्ली कल्लू प्रधान दिल्ली इकराम बालियां वासिम सैफी रहीमुद्दीन पाबली अनवर अहमद डसना अख्तर अहमद रिटर डीएसपी शाहिद मुश्ताक अध्यक्षता कारी सभी को रहमानकशमी सभी संघर्ष समिति के संस्थापक कयूम सैफी नेअपना समर्थन दिया शाहिद एडवोकेटआदि उपस्थित रहे।

7
444 views