logo

वर्धा जिले में जल प्राधिकरण कार्यालय मे हो रही हेराफेरी के खिलाफ कार्रवाई करे : आशीष सोनटक्के


 वर्धा (महाराष्ट्र)। वर्धा जिले में जल प्राधिकरण कार्यालय और शिकायत निवारण केंद्र हैं जो 12 गांवों को पानी की आपूर्ति प्रदान करते हैं। लेकिन जल  प्राधिकरण कार्यालय के ठेकेदार ने सिंदी मेघे परिसर में नल कनेक्शन देने के नाम पर ग्राहकों से अवैध पैसा लेकर ग्राहकों को ठग लिया।

गौरतलब है कि पिछले 6 से 7 महीनों से कार्यालय में कई मामले लंबीत है। सरकारी राजस्व में कटौती कर अवैद्य रुप से बिना किसी अनामत रकम के फर्जी तरीके से हेराफेरी कर के नल कनेक्शन आवंटीत किये जा रहे है।, संबंधित ठेकेदार की पिछले 6 से 7 महीनों से शिकायत आ रही है। और यह सामने आया है कि कार्यालय में अधिकारी बिना किसी कार्रवाई के ठेकेदार को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। 

ठेकेदार और जल प्राधिकरण अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग तथा जाँच जो भी दोषी हो उनके खिलाफ ग्राहक को गुमराह करने के लिये धारा 420 के तहत मामला दर्ज करने की मांग का ज्ञापन भीम आर्मी जिला अध्यक्ष आशिष सोनटक्के द्वारा जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल को सौपा गया।

126
18172 views