चोरी की मूंग सहित दो आरोपी गिरफ्तार एक की तलाश जारी वहीं आटो को भी थाने में लगाकर खड़ा कराया
चोरी की मूंग सहित दो आरोपी गिरफ्तार एक की तलाश जारी वहीं आटो को भी थाने में लगाकर खड़ा कराया
सिंगाजी समाचार से हीरालाल गढ़वाल
नर्मदापुरम पिपरिया - पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए वेयर हाउस से चोरी
की गई मूंग चना मामले में प्रयुक्त ऑटो सहित दो आरोपी को
गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है मामले में जानकारी
देते हुए थाना निरीक्षक गिरीश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 22.10.24 को फरियादी विकास बाथरे पिता विजय सिंह बाथरे उम्र 35 साल नि० रामनगर कालोनी बीजनवाड़ा ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई थी कि दिनांक 09.10.24 से18.10.24 के बीच में अज्ञात आरोपीगण ने चेतन वेयर हाउस
मंडी टोला से 40 कटटी मूंग एवं 06 कटटी चना जो कीमत 1लाख 75 हजार रू की चोरी कर ले गये है। उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 396/24 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया था उक्त मामले में पुलिस जिला अधीक्षक गुरकरन सिंह अत्ति० पुलिस अधीक्षक आषुतोष मिश्र (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिपरिया मोहित कुमार यादव (रा.पु.से.) ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये अज्ञात चोर एवं चोरी गये माल की धड़ पकड़ हेतुआदेशित किया थाना जिसके परिपालन में एक टीम गठित की गई एवं विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कोई संदिग्ध लोग टोल नाका शोभापुर रोड़ के पास खण्हर में दिखे हैं सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम मुखविर के बताये हुये स्थान पर जाकर देखा तो 02 व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगे घेराबंदी कर पकड़ा एवं जिसने उनका नाम पता पूछा जिन्होने अपना नाम 1. सुमित पचौरी पिता महेश पचौरी उम्र 21 साल नि० महेश्वरी भवन के पास पिपरिया 2. रूपेश केवट पिता मुकेश केवट उम्र 22 साल नि० मंडी टोला हथवास बताया जिन्हें अभिरक्षा में लेकर चोरी के संबंध में पूछताछ किया जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपियों ने बताया कि दिनांक 12.10.24 15.10. 24 एवं 17.10.24 को चेतन वेयर हाउस मंडी टोला हथवास पिपरिया से हम दोनों एवं हमारा साथी सब्जी उर्फ अभिषेक कहार द्वारा मूंग की 40 कटटी एवं 06 चना की कटटी को चोरी किया था जिन्हें चोरी करने के बाद अभिषेक उर्फ सब्जी के पल्सर मो०सा० से बारी बारी से रख कर शोभापुर रोड़ खण्डहर में छिपाकर रखा है। उक्त स्थान से मूंग की 40 कटटी को बरामद कर प्रकरण मे जप्त की गई जप्ती की कार्यवाही की विडियों ग्राफी की गई प्रकरण के अन्य आरोपी सब्जी उर्फ अभिषेक कहार प्रकरण में फरार हैं प्रकरण में गिर० आरोपीगण को न्यायालय पेश कर किया गया है।
उक्त कार्रवाई में उल्लेखनीय भूमिकाएँ थाना निरीक्षण गिरीश त्रिपाठी, एसएसपी राजेंद्र सिंह कुशवाह भागचंद्र धुर्वे, आर राममोहन, चंद्र प्रकाश साहू, अभिषेक सोनी, अजमेर सिंह एवं सराहनीय भूमिका सउनि गणेष राय,, प्र०आर० विजय प्र०आर० राधेश्याम, आर० मोसिन खान, मनोहर दायमा, अफसर खान, हेमंत की रही।