logo

जमीन माफियाओं की दबंगई की तुती बोल रही है।

टुंडी: गोविन्दपुर अंचल अंतर्गत बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में इन दिनों जमीन माफियाओं की दबंगई की तुती बोल रही है। जमीन माफियाओं के नोटों के सामने प्रशासनिक महकमा नगमस्त किस प्रकार है,जिसका जिता जागता उदाहरण टुंडी बरवाअड्डा मुख्य पथ जयनगर गांव के पास दिखने को मिल रहा है। जमीन माफियाओं की इतनी दबंगई बढ़ गई है की अब मुख्य पथ को खोदकर नींव खोद रहें हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि गोविन्दपुर अंचलाधिकारी व बरवाअड्डा पुलिस से भी इसकी जानकारी दी पर सब चुप्पी साधे हुए हैं। इतना ही नहीं वन विभाग द्वारा लगाए गए पेड़ों को उखाड़कर जबरन सरकारी जमीन पर अपनी दबंगई अवैध कब्जा कर रहे हैं। ग्रामीणों ने सड़क छोड़कर बनाने का गुहार लगाई तो कथित जमीन माफियाओं का कहना है कि जहां जाना है जाओ हम सबको खिलाते हैं तुम्हारा कोई सुननेवाला नहीं है।

4
4126 views