logo

नगर पंचायत मल्लांवाला खास ने स्वच्छता आंदोलन पखवाड़े के तहत समाज सेवी संस्थाओं और शहरवासियों से सहयोग की अपील की है।

मल्लांवाला: 23 अक्टूबर (तिलक सिंह राय) - पंजाब सरकार के स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री डॉ. रवजोत सिंह एवं ए.डी.सी. डॉ. निधि कुमुद बॉम्बे के नेतृत्व में स्वच्छता की लहर पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जो पंजाब सरकार द्वारा पंजाब को हरा-भरा बनाने के लिए 24 अक्टूबर से 7 नवंबर 2024 तक चलाया जा रहा है। इसके तहत शहर को स्वच्छ व हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया गया है. इसी श्रृंखला के तहत आज नगर पंचायत कार्यालय में कार्यकारी अधिकारी नरिंदर कुमार ने शहर के सभी धार्मिक, सामाजिक और भारतीय विकास, धर्मार्थ ट्रस्ट संगठनों और सभी शहर निवासियों से नगर पंचायत मल्लांवाला को विशेष शहर बनाने की अपील की। हम अपने विशेष प्रयासों और समर्पण से अपने शहर को एक अनुकरणीय शहर बना सकते हैं। नगर पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारी भी देंगे पूर्ण सहयोग आज नगर पंचायत कार्यालय में समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को चर्चा हेतु आमंत्रित किया गया एवं सभी ने अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किये। इस अवसर पर कर्जा साधक अधिकारी श्री नरिंदर कुमार, लेखिका श्रीमती बलजीत कौर, कंप्यूटर ऑपरेटर कुलजीत सिंह, श्री बग्गा, विजय कुमार बहल, स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर श्री कुलभूषण धवनजी और अन्य समाज सेवी संस्थाएं भी उपस्थित थे साथ ही नगर पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारी।

0
1917 views