logo

बाघ के नाखून बेचते पकड़े गए दो लोग

चंद्रपुर:
एक होटल के सामने बाघ के नाखून बचने के सूचना के आधार पर स्थानिक शाखा की टीम ने कार्रवाई कर दो आरोपियों को नाखून के साथ गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने यह कार्रवाई 22 अक्टूबर को की है।
आगामी दीपावली और विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन ने जिले में नाकाबंदी के साथ अवैध कारोबारियों की नकेल कसने का काम शुरू कर दिया है, इस कड़ी में मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि दो आरोपी होटल के सामने बाघ के नाखून बचने के लिए आ रहे हैं इस आधार पर पुलिस ने परिसर में घेराबंदी की कुछ देर बाद रामनगर निवासी साहब राव और नगीनाबाद निवासी रविंद्र बाग के नाखून बेचने आए।
मामला काफी गंभीर होने से थानेदार महेश ने मौके पे पहोच के वहा आरोपियों को बाघों के नाखून के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है, एलसीबी ने आगे के कार्यवाही के लिए बाघ के नाखून और आरोपियों को वनविभाग के सहायक के हवाले कर दिया है ।
मामले के जांच वनविभाग की टीम कर रही है ।

1
195 views