logo

Deoria News: स्कूल में पढ़ने गई छात्रा नहीं लौटी घर, केस संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया Published by: गोरखपुर ब्यूरो

तरकुलवा। दो दिन पहले स्कूल में पढ़ने गई छात्रा देर शाम तक जब वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चला। इसके बाद मां ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में पढ़ती है। वह दो दिन पहले घर से पढ़ने के लिए कॉलेज गई, लेकिन शाम तक जब वापस घर नहीं आई तो परिजन उसकी काफी तलाश किए, लेकिन कहीं उसका आता पता नहीं चला। इसके बाद हार थक कर छात्रा की मां ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश में जुट गई है। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि छात्रा की मां की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द बरामद कर परिजनों को सौंप दी जाएगी।

6
5060 views