लोकल जमींदार की गुंडा गर्दी
पैसे लेने के बाबजूद तोरा बना हुआ मकान
स्थानीय पुलिस भी मिली है कोई नहीं सुन रहा है गरीब की गुहार
DM से मिले पीड़ित
यह घटना थाना बहलोल पुर नोएडा गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र की है जहां एक परिवार को अपने ही घर से जबरदस्ती मकान खाली करवा गया
और उसका मकान भी तोड़ दिया गया
मामला की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई तो वहां से भी कोई मदद नहीं मिला
पीड़ित का कहना है कि वह 2023 में वह बहलोलपुर पुस्ता में 50 गज का जमीन वहां के डीलर सुभान एसोसिएट से खरीदा था जो कि किसान से जमीन बेचने के लिए पट्टे पे लिया था
डीलर का कहना है कि उन्होंने सारे पैसे जमींदार को दिए हैं
जबकि जमींदार कह रहे है हमे पूरे पैसे नहीं मिला है
जिस कारण जमीन पीड़ित के नाम नहीं कर रहे है और जबरन तोड़ फोर कर रहे है
पीड़ित ने सारे पैसे दिए है उसके पास पैसे का रसीद भी है
प्रशासन का ये रवैया आम लोगों के किए कानून व्यवस्था साब दिखावा है जमीनी तौर पर गरीब लोगों को इंसाफ के लिए बहुत ही भाग दौर करना पड़ता है
बहुत से लोगों को इंसाफ भी नहीं मिल पाता हैं