स्कूल का राष्ट्रीय मानवाधिकार समिति जिला सदस्य द्वारा कीया नरिक्षण
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोपालपुरा मैं राष्ट्रीय मानवाधिकार समिति जिला सदस्य कीया नरिक्षण स्कूल मैं सभी शिक्षक स्टाफ मौजूद थै स्कूल छात्र छात्राओं को बाल सुरक्षा से जुड़ी जानकारी बताई बाल सुरक्षा अधिनियम 14 वर्ष से कम उम्र आयु वाले काम करवाने पर मानवाधिकार का उल्लंघन बच्चों से शिक्षा खेल कूद स्वास्थ्य अनुमति दी जाती है। 14 वर्ष के बच्चों को अनुमति नहीं दी जाती है। खनन कार्य बाल मजदूरी से काम करवाने पर अनुमति नहीं दी जाती।14-18 वर्ष के बच्चों से शिक्षा खेल स्वास्थ्य पशु सेवा खेती कार्य करने की अनुमति है।