मुजफ्फरपुर के रंगकर्मी , स्क्रिप्ट राइटर , फिल्म निर्देशक विजय मित्रा का निधन
प्राकृतिक शक्तियाँ हम मनुष्यों का हर वक्त इम्तिहान लेती रहती है और हम इस इम्तिहान में कभी पास तो कभी फेल होते रहते हैं।
जीवन के इस पास - फेल के खेल में विजय मित्रा भले ही मात खाते रहें परंतु अपराजय प्राकृतिक शक्तियाँ उनकी जिंदगी की साँसें भले छीन ली, पर उनके हिम्मत और जिद को नहीं तोड़ पाई। आज प्रकृति अपनी जीत पर खूब मुस्कुरा ले, परंतु अपने नाम को चरितार्थ करने वाला विजय मित्रा अपनी अदम्य जिद को कभी पराजय का वरण नहीं होने दिया।
आज रंगकर्मी, स्क्रीप्ट राइटर, फिल्म निर्देशक विजय मित्रा जी का देहावसान प्रशांत हाॅस्पिटल मुजफ्फरपुर में हो गया। उनकी अंतिम यात्रा दिनांक 23/10/2024 को उनके आवास पक्की सराय जेल रोड से अहले सुबह 07:00 (सात) बजे से होगी व दाह-संस्कार सिकन्दरपुर श्मशान घाट मुजफ्फरपुर में होगी।