logo

फ्री में चल रहे रहबर कोचिंग सेंटर का निरीक्षण करने मुजफ्फरपुर मझौलिया पहुंचे कमरूल और शाहीन

मुजफ्फरपुर मझौलिया में फ्री में चल रहे कोचिंग सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे कमरुल होदा और शाहीन

दरअसल बता दे कि बिहारअंजुमन के तरफ से कमरुल होदा और शाहीन रहबर फ्री कोचिंग सेंटर का निरीक्षण किया जिसमें बच्चे और पेरेंट्स से मुलाकात किया और पढ़ाई के प्रति जागरूक किया, पढ़ाई के महत्व को बताया गया। वही विगत 6 साल से रहबडर फ्री कोचिंग सेंटर मझौलिया मुजफ्फरपुर में चल रहा है जहाँ 8वी से 10वी तक के छात्र छात्राओं को पढ़ाया जाता है। जिसका प्रिंसिपल मोहम्मद इरफान हैं, जो कड़ी मेहनत कर बच्चों को फ्री में यहां पढ़वाने का काम करते हैं इसके साथ ही
वही इस दौरान उपस्थित रहे शिक्षक आदिल , गौतम, रमेश।

वहीं प्रिंसिपल मोहम्मद इरफान ने शॉल और मोमेंटम देकर शाहीन और कमरुल को सम्मान किया।
यहां सरकारी स्कूल के बच्चों का फ्री में पढ़ाई करवाया जाता है यहां पढ़ाई के क्षेत्र में यह एक अच्छी पहल किया गया है।
जहां मैट्रिक के बाद बच्चों को टेक्निकल कोर्स भी कराया जाता है जैसे सिविल इंजीनियरिंग , पैरामेडिकल , ये सब बिहार अंजुमन के सहयोग से चलता है।



18
13911 views