logo

बिहार अंजुमन के शाहीन मैडम और कमरूल होदा द्वारा मझौलिया स्थित फ्री रहबर कोचिंग सेंटर का निरीक्षण

बिहार अंजुमन के द्वारा पिछले 6 वर्षों से मझौलिया मुजफ्फरपुर में गरीब छात्र/छात्राओं के लिए फ्री रहबर कोचिंग सेंटर चल रहा है जिसमें प्रत्येक वर्ष लगभग सभी विद्यार्थी प्रथम स्थान ला कर मझौलिया स्थित रहबर कोचिंग सेंटर का नाम रौशन कर रहे है । आज बिहार अंजुमन से कमरूल hoda सर ओर शाहीन मैडम के द्वारा मझौलिया स्थित रहबर कोचिंग सेंटर का निरीक्षण किया गया । कमरूल सर ऑर शाहीन मैडम रहबर कोचिंग में पढ़ रहे सभी बच्चों ओर उनके अभिभावक से मिल कर उनको पढ़ाई के प्रति जागरूक करने का काम किया । कोचिंग सेंटर के प्रिंसिपल इरफान सर के द्वारा कमरूल hoda सर और शाहीन मैडम को सम्मानित किया गया । इरफान सर उर्दू मिडिल स्कूल में छात्रों से मिलकर फ्री रहबर कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए जागरूक किया और हमेशा सरकारी स्कूल में जा कर बच्चों को जागरूक करते रहते है। शाहीन मैडम ने अभिभावक और बच्चो को बताया कि फ्री रहबर कोचिंग सेंटर से मैट्रिक पास करने के बाद आप फ्री में इंजीनियरिंग पैरामेडिकल और भी बहुत सारा कोर्स फ्री में कर सकते है इस बात को जानकार बच्चो के अभिभावक बहुत खुश हुए । कार्यक्रम के समय उपस्थित कोचिंग सेंटर शिक्षक मोहम्मद आरिफ सर, गौतम सर , इरफान सर , सभी छात्र/छात्राएं एवं उनके अभिभावकगण ।

13
4415 views