महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को ले कर गहमा गहमी तेज़ हो गई है।स्थानीय नेता अपनी अपनी पार्टी को जितने के लिए बैठक और व्हाट्सप्प का जोरदार इस्तेमाल कर रहे हैँ।नवी मुंबई मे बिल्डिंग मे जा जा के अपने पार्टी को ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अनुरोध् की जा रही है।सभी दल अपनी अपनी उपलब्धिया व जितने के बाद की विकास गतिविधियों से सबको अवगत करवा रहे हैँ।इसबार का चुनाव कांटे के टक्कर का होने की संभावना है।