logo

ब्रह्मलीन स्वामी श्री योगेश मुनि जी महाराज की 17 वीं पर सत्संग व भंडारे का आयोजन

ब्रह्मलीन स्वामी श्री योगेश मुनि जी महाराज की 17 वीं पर सत्संग व भंडारे का आयोजन
पीलीबंगा। (मदनलाल पण्डितांवाली)।
पीलीबंगा उपखंड क्षेत्र कि ग्राम पंचायत पण्डितांवाली के संत आश्रम के गुरु श्री योगेश मुनि जी महाराज की 17 वीं के पावन अवसर पर संत आश्रम में सोमवार रात्रि को सत्संग का आयोजन हुआ।वही मंगलवार को परम संत श्री श्री 108 संत प्रकाश मुनि जी महाराज को गद्दी का चार्ज दिया गया। वही इसके बाद संत आश्रम में भंडारे का आयोजन हुआ सभी बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं संत महात्माओं को भंडारे का प्रसाद ग्रहण करवाया गया। वृदांवन से पहुचें संत रामप्रकाश जी ने कहा कि परम पूज्य स्वामी योगेश मुनि जी महाराज एक ज्ञान मूर्ति विद्वान संत थे, ज्ञान के एक विशाल सूर्य थे, उनके ज्ञान रूपी सरोवर में स्नान करने के अवसर पर भक्तजनों के जीवन सफल हो गए थे। वे धर्म कर्म सत्संग के माध्यम से भक्तों के कल्याण की ओर ले जाने का कार्य किया । गुरु मिलते हैं ईश्वर से गुरु ही देते हैं ज्ञान इस भवसागर की नैया के गुरु ही तारणहार गुरु के बिना ईश्वर तक पहुंचना संभव नहीं है इसलिए गुरु ने मार्ग पर चलकर गुरु की हर आज्ञा का पालन किया करो कल्याण गुरु के श्री मुख से निकले हर शब्द का कुछ न कुछ महत्व होता है इसलिए गुरु जो भी कहें उसे सही कहें गुरु के श्री चरण से होते हैं सीधे भगवान श्री हरि के चरण तक पहुंचते हैं गुरु इस कलयुग में ईश्वर के प्रतिनिधि स्वामी योगेश मुनि जी महाराज ने भी भक्तों के कल्याण का मार्ग दिखाया, जिससे विश्व भर में सनातन परंपरा को बढ़ावा मिला।
इस पावन अवसर पर संत श्री योगेश मुनि महाराज के परिवार से वेद प्रकाश मास्टर रामपुरा हरियाणा , संत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महाराज मंगलानंद जोरावरपुरा, संत रामप्रकाश वृंदावन से , रामानंद हरदासवाली राघव आनंद जोरावरपुरा सत्यानंद गिरी सुनील भारती भगत भारती राघवानंद जोरावरपुरा सुलखान दास प्रेमदास दास व संत महात्मा तथा सरपंच कुलदीप जाखड़ व समस्त ग्रामवासी मौजूद थे

36
2339 views