logo

अचानक रेलवे ट्रैक पर एक साथ आ गए 23 हाथी, रोकनी पड़ गईं 16 ट्रेनें

रांची: झारखंड के चक्रधरपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है यहाँ रेलवे विभाग को अचानक 16 ट्रेनें रोकनी पड़ीं जब सोमवार को बंडामुंडा स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर 23 हाथियों का झुंड पहुंच गया। खबर प्राप्त होते ही रेलवे के कुछ कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा वहां का दृश्य देखकर हैरान रह गए—23 हाथी ट्रैक पर खड़े थे। तुरंत अफसरों को इसकी सूचना दी गई, तत्पश्चात, उस रूट से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को रोक दिया गया जिससे कोई दुर्घटना न हो।

रेलवे ने लगभग 10 घंटे तक ट्रेनों का संचालन बंद रखा, फिर परिचालन आरम्भ किया गया। जहां हाथियों का झुंड खड़ा था, वह हावड़ा-मुंबई रूट था। हाथियों की सुरक्षा के मद्देनजर संबंधित रेल मंडल ने इस सेक्शन में ट्रेनों की गति को 10 किमी प्रति घंटे तक सीमित रखने का आदेश जारी किया। यह अप और डाउन, दोनों दिशाओं में लागू हुआ। तेज गति होने पर ट्रेनों को नियंत्रित करना मुश्किल होता है, जबकि निर्धारित गति पर चलने से हाथियों के आने की स्थिति में ट्रेनें सरलता से रोकी जा सकती हैं। इस के चलते वन विभाग की टीम रेलवे ट्रैक के आसपास तैनात रही। जैसे ही हाथी वहां से हटे, ट्रेनों का परिचालन फिर से आरम्भ किया गया।

ऐसा कहा जा रहा है कि एक सप्ताह पहले इसी जगह हाथियों के एक झुंड को मालगाड़ी ने टक्कर मार दी थी, जिससे एक शावक की मौत हो गई थी। यह हाथियों का दल संभवतः उसी लापता शावक की तलाश में भटक रहा था। सोमवार को कुछ लोगों ने हाथियों के इस झुंड का वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

0
0 views