logo

सभी कालेजों में तैयारियां पूरी, युवा महोत्सव चरखी दादरी में

सभी कालेजों में तैयारियां पूरी, युवा महोत्सव चरखी दादरी में

भिवानी। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कालेजों के 25 से 27 अक्टूबर को चरखी दादरी में होने वाले युवा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। शहर के विभिन्न कालेजों में छात्रों ने करीब एक महीने पहले से ही प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। इस बारे में एम एन एस कालेज के कन्वीनर जगवीर मान, अदम्यवीर डागर और रणधीर सिंह ने बताया कि कालेज के 65 छात्र 37 इवेंट्स में भाग ले रहे हैं। इन सभी की सफलता के लिए कालेज
के रिटायर्ड प्रोफेसर डाक्टर आनंद वर्धन शर्मा का सहयोग लिया जा रहा है। जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान करीब 35 साल तक युवा महोत्सव में कालेज के लिए बेहतरीन आइटम तैयार करवा कर कितनी ही बार ओवरऑल ट्रॉफी जीती है। युवा महोत्सव में राजीव गांधी कालेज के 35 इवेंट्स में 85 छात्राएं जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। वहीं यू टी डी कालेज में भी 75 छात्र छात्राएं सभी इवेंट्स के लिए सुबह से ही प्रैक्टिस के लिए जुट जाते हैं।
शहर के वैश्य कालेज के छात्र छात्राओं से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे कालेज से सभी इवेंट्स में करीब 115 बच्चे अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। ये सभी सुबह से देर रात तक अपने आइटम की तैयारी करते हुए पसीना बहा रहे हैं। सभी कालेजों में छात्र ओवरऑल ट्रॉफी के लिए ही तैयारी कर रहे हैं। छात्रों ने बताया कि हमारे लिए जितना जरूरी पढ़ाई होती है उससे कहीं ये युवा महोत्सव भी जरूरी हैं। हम कालेज में दाखिला लेते ही युवा महोत्सव के लिए योजनाएं बनाना शुरू कर देते हैं और अपने साथियों और गुरु जनों से संपर्क बना कर एक से डेढ़ महीने पहले ही अपनी प्रैक्टिस शुरू कर देते हैं।

33
7784 views