logo

गली टूटने से स्कूल के बच्चे हुए परेशान।

झोझू कलां 22 अक्टूबर।
कस्बा झोझू कलां ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सामने की गली को 15 दिन से अधिक समय से तोड़ा हुआ है लेकिन उसके आगे कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। स्कूल से मैन रोड तक 500 मीटर लंबा रास्ता है जो कि पूरा का पूरा उखाड़ रखा है जिसके कारण आम लोगों ओर स्कूल के बच्चों को आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गांव का मैन रास्ता होने के कारण सुबह ओर शाम को प्राइवेट स्कूल की बसों को भी आने जाने के लिए ओर गांव के साधनों को भी बहुत अधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गांव के इस रोड पर हस्पताल ओर दो बैंक भी मौजूद है। पंद्रह दिन पहले इस रोड को उखाड़ कर काम शुरू किया गया था लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्य शुरू नहीं किया गया है। गांव की ये सड़क पहले से ही जर जर हालत में थी लेकिन इसके बाद से इसकी हालत और भी ज्यादा खराब हो गई है। इस सड़क को पाइप लाइन दबाने के लिए उखाड़ दिया गया था। जो पहले पानी की लाइन दबी हुई थी वो ऊपर थी और जगह जगह पर टूटी हुई थी और उसको दोबारा से पानी की लाइन को ओर नीचे दबाया जाना था लेकिन कोई भी काम शुरू नहीं किया गया है। गांव के लोग काफी परेशान हो चुके है। लोगों का कहना है कि आम आदमी अपनी बाइक लेके भी इस सड़क को पर गुजर नहीं सकता ,उनमें भी बड़ी दिक्कतआ रही है। सुबह ओर साम की स्कूल से बच्चों को ले जाने ओर छोड़ने के लिए बसों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के पास के ही दुकानदारों का कहना है कि नालियों में से पानी बाहर निकलने के कारण रोड पर पानी भी भर रहा है जिसके कारण बहुत अधिक गंदगी भी फैल रही है और बदबू भी हो रही है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में करीब 350 से जायदा बच्चे प्रतिदिन पढ़ने के लिए आते है।

1
945 views