सर्प मित्र अमरसिंह ने किया 10 फुट अजगर का रिस्कयू सुरक्षित छोडा जंगल मे
सर्प मित्र अमरसिंह ने किया 10 फुट अजगर का रिस्कयू सुरक्षित छोडा जंगल मे
संवाददाता दित्यपाल राजपूत
्टीकमगढ़: जिले के ककरवाहा गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई। यहां एक किसान के खेत में 10 फीट लंबा अजगर मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्नेक सेवर अमर सिंह राजपूत को दी। अमर सिंह ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया।
दरअसल, सोमवार शाम को ककरवाहा गांव के रहने वाले किसान मनोहर अहिरवार के खेत में एक बड़ा सा अजगर देखा गया। अजगर किसी जानवर को निगलने की फिराक में था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत स्नेक सेवर अमर सिंह राजपूत को दी। अमर सिंह ने मौके पर पहुंचकर विशेषज्ञता के साथ अजगर को पकड़ा और उसे सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ दिया। अमर सिंह ने बताया कि अजगर 10 फीट लंबा था। उसका वजन 20 किलो था।
अमर सिंह राजपूत का साहसिक कार्य
अमर सिंह राजपूत पिछले कई सालों से सांपों का रेस्क्यू करते आ रहे हैं। उन्होंने अब तक सैकड़ों सांपों को बचाया है। वह लोगों को सांपों के प्रति जागरूक करते हैं और उन्हें सांपों को न मारने की अपील करते हैं।
अमर सिंह राजपूत की अपील
अमर सिंह राजपूत ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं भी सांप दिखे तो वे डरें नहीं और न ही उसे मारें। उन्हें तुरंत स्नेक सेवर को सूचना दें। उन्होंने अपना नंबर भी जारी किया है ताकि लोग उनसे संपर्क कर सकें। बता दें कि इसके पहले कुवंरपुरा गांव में भी एक अजगर का रेस्क्यू कि
या था। उसकी लंबाई 16 फीट थी। वह मोर को लपेटे हुआ मिला था।
जिला ब्यूरो टीकमगढ़
दित्यपाल उ