logo

सूना पडा सरकारी आवास भाजपा महिला पार्षद ने किया कब्जा*

*सूना पडा सरकारी आवास भाजपा महिला पार्षद ने किया कब्जा*
भारत संवाद से हीरालाल गढ़वाल
- *बेशकीमती जगह पर है सरकारी आवास*
-
नर्मदापुरम- बनखेड़ी भाजपा के जबावदार कार्यकर्ता इस समय सरकारी जगहों मे कब्जा करते नजर आ रहे अब सरकारी आवास पर भी कब्जा करने लगे बीजेपी के कार्यकता है। बनखेडी नगर परिषद क्षेत्र मे खाली पडे जनपद के पास जर्जर आवास पर वार्ड क्रमांक 6 की महिला पार्षद प्रतिभा अहिरवार ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए खाली पड़ा आवास। मकान पर कब्जा कर लिया है। बाजार मे स्थित यह सरकारी आवास जिसकी चाबी जनपद कार्यालय के पास थी। वो पार्षद प्रतिभा अहिरवार को कैसे मिली या ताला तोडा यह जांच का विषय है। जेसे ही वार्ड वासियों को यह सूचना लगी जेसे ही वार्ड वासियों नै महिला पार्षद के खिलाफ ज्ञापन दिया बनखेडी तहसीलदार को संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, जिला सीईओ, पिपरिया एसडीएम, बनखेडी जनपद सीईओ और भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल के नाम पर ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन सौपने मे पूर्व पार्षद दीपक पूर्वी सहित अनेक लोग मोजूद है।
क्यों कब्जा किया - जनपद पंचायत की बहुत सी भूमि और सरकारी आवास देखरेख के आभाव मे खाली पडे है। यह आवास 15 सौ वर्ग फीट का है। आज बाजार के बीच मे स्थित इस बेशकीमती भूमि की कीमत लगभग 50 लाख रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है। पार्षद ने तीन दिन पहले अचानक खाली मकान मे पहुंची और सामान रख दिया। ऊपर टीन शेड लगवाए और कमरों की साफ-सफाई और पुताई करवाकर अब रहने की तैयारी
*इनका कहना है*
मेरी जानकारी मे नही है मै पता करती हूं और जो नियमानुसार कार्यवाही होगी वो की जाएगी। - *सुमन खातकर, सीईओ जनपद पंचायत, बनखेडी*



63
11229 views