कलेक्टर की अध्यक्षता में टीएल बैठक संपन्न
नामांतरण का कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। नामांतरण एवं बँटवारों के प्रकरणों के निराकरण में तीन माह से ज़्यादा का समय न लगे। सभी प्रकरणों को समय-सीमा में बंद करवाया जाए। यह निर्देश कलेक्टर अंकित अस्थाना ने कलेक्ट्रेट सभागार मुरैना में टाइम लिमिट की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को दिये। बैठक में सीईओ ज़िला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर सी.बी. प्रसाद, समस्त एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर सहित सभी संबंधित जिला अधिकारी, समस्त जनपद सीईओ उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बैठक में टीएल पत्रकों की समीक्षा की एवं निर्देश दिये कि सभी अधिकारी टीएल पत्रकों की जाँच अपने स्तर पर करके ही बैठक में आये। राजस्व वसूली की समीक्षा करने के पश्चात् पीएम किसान रजिस्ट्रेशन एवं ई-केवाईसी की समीक्षा करते हुए कलेक्टर अंकित अस्थाना ने सभी 599 पीएम किसान ई-केवाईसी जिनमे बायोमेट्रिक में कठिनाई आ रही हैं, निर्देश दिए कि उन्हें अनट्रेसेवल की केटेगरी में डाला जाये। जिनके भी बायोमेट्रिक ट्रेस नहीं हो रहे है, सभी तहसीलदार उनकी नामज़द लिस्ट तुरंत समक्ष में प्रस्तुत करें। कलेक्टर द्वारा आरआई बानमोर को निर्देश दिये गये कि अगली टीएल तक सभी नामांतरण प्रकरण पूर्ण करलें। कलेक्टर द्वारा स्वामित्व अभियान के तहत प्रगति पत्रक के अन्तर्गत नक़्शा प्राप्ति, नक़्शा प्रकाशन की समीक्षा एवं लंबित नक़्शा प्रकाशन प्रकरणों की समीक्षा की गई। लंबित भूमि आबंटन के तहत आंगनबाड़ी, उपस्वास्थ्य केंद्र के लंबित प्रकरणों को जल्द करने एवं आयुष विभाग की भूमि कण्डम की रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। इसके बाद कलेक्टर द्वारा अन्य विभागों जैसे खाद्य विभाग, कृषि विभाग में डीएपी स्टॉक की समीक्षा एवं डीडी कृषि को निर्देश दिये कि जहाँ भी खाद के स्टॉक से संबंधित दिक़्क़त आ रही है, वहाँ ज़मीनी स्तर पर जाकर किसानों से वस्तुस्थिति का जायज़ा लें। इसके साथ ही पीओएस मशीन की ऑनलाइन एंट्री समय से करें एवं प्रतिदिन डीएपी की रिपोर्ट दी जाए। इसके बाद कलेक्टर ने रूरल टेक्नोलॉजी पार्क के लिये संयुक्त जाँच दल बनाने के निर्देश दिये। एनआरसी फुल कैपेसिटी से चलें एवं सैम की नामज़द लिस्टिंग के साथ कितने बच्चे कोर्स पूर्ण कर चुके हैं, उनकी जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग को दिए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3786 आयुष्मान कार्ड पूर्ण कर लिये गये है, बताया गया। कलेक्टर ने फ़ूड सेफ्टी विभाग को सभी दुकानों की लिस्टिंग करने एवं आने वाले दस दिनों में सभी की जाँच करने के निर्देश दिये। इसके बाद कलेक्टर ने यूथ डेवलपमेंट सेंटर की समीक्षा, वीआईपी रोड़ का निर्माण कार्य एवं उसके आसपास ट्रैफिक सिग्नल का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर द्वारा पीएचई विभाग को ऐसी पंचायतों की लिस्टिंग करने जहां पानी की सप्लाई से संबंधित दिक़्क़तें है, के निर्देश दिये गये। इसके बाद कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कहा कि आज डाटा फ्रीज हो जाएगा, उसके बाद भी समस्त विभाग सीएम हेल्पलाइन को गंभीरता से लें। जितनी भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, उन शिकायतों को 80 प्रतिशत तक संतुष्टिपूर्वक बंद करवाए, तभी मुरैना जिलें की रैंकिंग में सुधार हो पाएगा। इसके बाद कलेक्टर में अंतर्विभागीय मुद्दे, ट्रैफिक व्यवस्था, मंडी बोर्ड से पीएम किसान की किश्त, बाजरा सत्यापन, गौवंश की संख्या की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली।