logo

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक रक्षित केन्द्र शहडोल में पुलिस स्मृति परेड का आयोजन*



लद्दाख के हाट स्प्रिंस में 21 अक्टूबर 1959 को भारी हथियारों से लैस चीनी सैनिकों द्वारा घात लगाकर
किये गए हमले में 10 पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गये। तब से इन शहीदों और कर्तव्य निभाते हुए
ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सभी पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने के लिए हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति
दिवस मनाया जाता है।

आज दिनांक 21.10.2024 को पुलिस लाइन शहडोल के शहीद स्मारक में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस स्मृति परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन शहडोल एवं
पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा 01 सितम्बर 2023 से 31 अगस्त 2024 तक देश में शहीद हुए 216 पुलिस जवानों
के नाम वाचन कर उन्हें याद किया एवं नमन किया गया। पुलिस स्मृति परेड में शहीदों को सलामी दी गई, तत्पश्चात
परेड मार्च हुई ।

पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग शर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक सुश्री सविता सोहाने, पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक सहित उपस्थित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा शहीद जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई एवं बर्ष 2017 में सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान जम्मू कश्मीर के
गुरेज सेक्टर में हिमस्खलन से शहीद हुए शहडोल के बीर सपूत देवेन्द्र सोनी के पिता श्री विजय कुमार सोनी एवं वर्ष 2019 में कोरोना महामारी में डियूटी के दौरान इकाई शहडोल में पदस्थ निरीक्षक शहीद प्रदीप द्रिवेदी की पत्नी श्रीमती मंजू द्विवेदी द्वारा शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित की गई, तत्पश्चात शहीद परिवारों को शहीद जवानों की
स्मृति में शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

पुलिस स्मृति दिवस के इस कार्यक्रम में कमिश्नर संभाग शहडोल श्री श्रीमन शुक्ल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश शहडोल श्री महेन्द्र कुमार जैन, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शहडोल श्री केदार सिंह, एसडीएम
सोहागपुर श्री अरविंद शाह, सिविल सर्जन जिला अस्पताल शहडोल श्री जी.एस. परिहार एवं जनप्रतिनिधियों में माननीया श्रीमती मनीषा सिंह जयसिंहनगर विधायक माननीय श्री जयसिंह मरावी जैतपुर विधायक इसके अतिरिक्त
पुलिस विभाग से अति. पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दीवान, उ.पु.अ .यातायात श्री मुकेश दीक्षित, उ.आ. (मुख्या)
श्री राघवेन्द्र द्विवेदी, रक्षित निरीक्षक श्री दीपेन्द्र सिंह कुशवाह सहित समस्त थाना प्रभारी व पुलिस अधिकारी,
कर्मचारी उपस्थित रहे। परेड कमांडर सूबेदार राजमती परस्ते एवं टू. आई.सी. सूबेदार प्रियंका शर्मा के नेतृत्व में जिला
पुलिस बल एवं विशेष सशस्त्र बल द्वारा पुलिस स्मृति परेड संपन्न हुई।

4
1336 views