logo

इटावा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर गौ शाला चालू करवाने के लिए राष्ट्रीय बजरंग दल गौ पालन मंत्री को ज्ञापन भेजेगा ! जिलाध्यक्ष बुद्धि प्रकाश गौड़ ने दी जानकारी

कोटा ग्रामीण इटावा नगर पालिका क्षेत्र में गौशाला को बने न्यूनतम साल भर हो गया है लेकिन अभी तक नगर पालिका प्रशासन द्वारा प्रारंभ नहीं किया गया। आए दिन गौ माता हादसों का शिकार हो रही हैं रात्रि में सड़कों पर बैठी रहती है। कई जगह गौ माता पॉलिथीन खा रही है इससे उनकी स्थिति बहुत खराब होती जा रही है। कई प्रकार के कीड़ों से बीमारी का दर भी रहता है। हॉस्पिटल के बाहर फैली दवाइयाँ ओर रसायनों को खा जाती है इस वजह से उनकी आए दिन तबीयत खराब हो रही है हमारी अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की टीम पूरे कोटा जिले में दिन-रात लगकर गौ सेवा कर रही है लेकिन फिर भी गौ शाला चालू रहे तो रोड पर एक्सीडेंट होने वाली गौ माता को नंदी बैल को हम सुरक्षित गौशाला छोड़ दे उनके वहां पर बढ़िया से इलाज हो जाएगा !इस व्यवस्था को देखते हुए इटावा में गौशाला जल्द से जल्द चालू करे!


61
12378 views