logo

शहीद दिवस पर सांसद,महापौर,एस पी, पुलिस व जिला प्रशासन ने सहित नगर वासियों ने अमर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए दी श्रद्धांजलि

शहीद दिवस- सांसद, महापौर,एसपी, पुलिस व जिला प्रशासन सहित नगरवासियों ने अमर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए दी श्रद्धांजलि

संवाददाता / भगवानदास शाह
बुरहानपुर। अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हुए पुलिसकर्मियों के सम्मान में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को मनाए जाने वाले पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन रेणुका पुलिस लाइन में किया गया। पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों के बलिदान को याद करते हुए खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील,महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, एसपी श्री देवेंद्र पाटीदार,एडिशनल एसपी श्री अंतर सिंह कनेश,सीएसपी श्री गौरव पाटील, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव,भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मनोज टंडन,श्री आदित्य प्रजापति सभी थाना प्रभारी सहित पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, समाज के सजग प्रहरी और सुरक्षा कवच पुलिसकर्मी जो अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हुए, उन्हें सम्मान देते हुए पुलिस फोर्स द्वारा सलामी दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा पिछले एक वर्ष के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नामों का वाचन किया गया। अमर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। पुलिस शहीदों के बलिदान के प्रतीक शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र एवं पुष्पमालाएं अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। संचालन श्री पुष्पेंद्र कापडे द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि पुलिस स्मृति दिवस हर वर्ष 21 अक्टूबर को मनाया जाता है। 1959 में इसी दिन 10 सीआरपीएफ के जवानों ने चीन से देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया था।

1
0 views