logo

बे मौसम बारिश आंधी तूफान और ओले गिर ने से केला फसल हुई बर्बाद

बे मौसम बारिश आंधी तूफान एव ओले गिरने से केला फसल हुई जमी दोष
कृषकों ने कहा शासन प्रशासन से नियम अनुसार बिना भेदभाव के सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग

संवाददाता भगवानदास शाह जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश
बुरहानपुर तहसील खकनार अंतर्गत बे मौसम बारिश आंधी तूफान सहित ओले गिरने से कृषकों पर आई आफत ग्राम पंचायत शेखापुर के कृषक प्रमोद सुभाष महाजन के खेत कि केला फसल हुई जमी दोष तथा बे मौसम बारिश आंधी तूफान ओले गिरने से केले की फसल हुई तबाह एवं केलो पर दाग छा गए इसी के साथ अलग-अलग चार गांवो में तेज आंधी तूफान एवं ओले भी गिरने की जानकारी कृषको द्वारा मिली देररात्रि बारिश होने से कपास ,केला की फसल हुई जमी दोष कई कृषको ने मुनाफे की जमीन भी कर रखी है दूसरी और कृषक शैलेंद्र कैलाश श्रीवास्तव ने भी कहा कि चार हजार से अधिक केला फसल हुई तबाह निमंदड के कृषक मयूर अशोक पाटिल ने कहा कि अति बारिश तूफान एवं ओला गिरने से आठ हजार केला कि फसल जमी दोष हो गई अलग-अलग ग्रामो मे हुआ नुकसान यह सभी ग्राम खकनार तहसील में लगते हैं जैसे निमंदड ,शेकापुर, सांवली ,रघई, मोहनगड आदि ग्रामों में अति बारिश ओला वृद्धि के कारण फसले हुई जमीन दोष कृषको ने शासन प्रशासन से मांग की जल्द से जल्द नियम अनुसार बिना भेदभाव के सर्वे कराकर उचित मुआवजा दी जाए जिससे नुकसान की भरपाई हो सके क्योंकि केले की फसल को छोटे से लेकर फलदर बनाने तक बहुत खर्चा लगता है नुकसान भरपाई मुआवजा नहीं मिला तो कृषकों का आर्थिक स्तंभ कमजोर होगा किसानों को दूसरी फसल बोने में कर्ज में दबे रहने की नौबत रहेगी ......

9
8264 views