logo

देशभर में धूम-धाम से मना करवा चौथ,

देशभर में सुहागिनों का महापर्व करवा चौथ धूम धाम से मनाया गया। महिलाओं ने अपने पति की लम्बी आयु के लिए निर्जला व्रत रखते हुए शाम को पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार चंद्रमा के दर्शन और पूजन करते हुए व्रत का पारण किया। देखिए देशभर में सुहागिनों ने कैसे मनाया करवा चौथ।
महिलाएं कुछ दिन पहले से ही करवा चौथ की तैयारी शुरू कर देती हैं, जिसमें श्रृंगार, गहने, और पूजा के सामान की खरीदारी की जाती है. इस दिन महिलाएं सुबह स्नानादि के बाद व्रत का संकल्प लेती हैं. महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपावास करती हैं पहले हाथ में गंगाजल लेकर भगवान का ध्यान किया जाता है. फिर जल को किसी गमले में डाल देतें हैं. कई स्थानो पर इस दिन पीली मिट्टी से माता गौरी की चित्र बनाकर, लाल चुनरी, बिंदी, सुहाग सामग्री, रोली, चंदन, अक्षत, पुष्प, नैवेद्य अर्पित किया जाता है.इसके बाद दोपहर के समय करवा चौथ के व्रत की कथा सुनते हैं. रात को चंद्रोदय के समय चंद्रमा को अर्घ्‍य कर पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए प्रार्थना करते हैं. इसके बाद एक छलनी लेकर चंद्र दर्शन किया जाता है और उसी छलनी से पति को देखते हैं. आखिर में पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत खोला जाता है .

6
4285 views