यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा, 3 की मौत
मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार तड़के हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार 5 लोग आगरा से नोएडा की तरफ जा रहे थे।यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन नंबर 110 के पास आगे चल रहे एक वाहन में कार घुस गई। पुलिस ने सभी कोहॉस्पिटल पहुंचाया, जहां 3 ने दम तोड़ दिया।