अनजान व्यक्ति की फेसबुक इंस्टाग्राम व वाट्सएप पर न करे फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट - अधिवक्ता निशा कौशल
अनजान व्यक्ति की फेसबुक इंस्टाग्राम व वाट्सएप पर न करे फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट - अधिवक्ता निशा कौशल ( निप्र ) जिला विधिक सेवा प्राधिकारण के अध्यक्ष प्रधान जिला न्यायाधीश सुनील कुमार जैन के निर्देश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुजीत कुमार सिंह के मार्गदर्शन मे लीगल एड डिफेन्स कॉन्सिल सिस्टम के डिप्टी चीफ रुपेश शर्मा सहायक सुश्री निशा कौशल एवं प्राचार्य एम. एल. बामनिया की उपस्थिति मे शासकीय कन्या शिक्षा परिसर मे वाणिज्यक यौन तस्करी एवं नशा मुक्ति पर शिविर किया गया संचालन स्कुल के शिक्षक द्वारा किया गया शिविर मे शर्मा ने देश मे हो रहे गंभीर अपराध जैसे बालको बालिकाओं की वाणिज्यईक यौन शोषण तस्करी के संबध मे बालिकाओं को विस्तृत रूप से बताया एवं नशा मुक्ति के संबध मे भी जानकारी दी बालिकाओं को मोटर व्हीकल एक्ट के बारे मे जानकारी दी तथा बताया की 18 वर्ष से काम आयु की बालिकाओं को वाहन नहीं चलना चाहिए और बिना लाईसेंस एवं बीमा का वाहन ना चलाये ,शासकिय अधिवक्ता निशा कौशल ने बालिकाओं को पास्को कानून के बारे मे बताया की 18 वर्ष से कम आयु के बालक बालिकाओं द्वारा राजी मर्जी से किया गया अपराध पास्को कानून मे सहमति नहीं मानी जाती है और ऐसे अपराध मे आरोपी को आजीवन कारावास कीं सजा होती है तथा सायबर कानून के बारे मे भी बताया गया की बालिकाओं को किसी भी अनजान व्यक्ति से फेसबुक इस्टाग्राम वाट्सप पर बाते ना करें फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट ना करें क्योंकि जो आईडी बनी हुई रहती है वो वास्तव मे सही है या नहीं इसका पता नहीं किया हा सकता है तथा वाट्सप पर कोई भी मेसेज जो गलत हो या धर्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचता है जिससे समाज देश मे अराजकता फैले या कोई अश्लीलता वाला सदेश हो ऐसे मेसेज को फारवर्ड नहीं करें क्योंकि ऐसे अपराध पर सायबर कानून के तहत कम से कम 20 साल की सजा तक का प्रावधान है और जुर्माना अलग से है इस शिविर मे रुपेश शर्मा द्वारा बालिकाओं को पढ़ाई पर ध्यान देना और पढ़ लिख कर अच्छा मुकाम हाशिल करना व पढ़ाई से सम्बंधित जानकारी दी गई आप सभी बालिकाओं का यही लक्ष्य होना चाहिए प्राचार्य बामनिया द्वारा बालिकाओं को पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देना और वाट्सप इस्टाग्राम फेसबुक पर ध्यान नहीं देना और खूब मेहनत कर अच्छा भविष्य बनाये ताकि आपके परिवार का नाम रोशन हो व अन्य जानकारी दी गई । इस दौरान शिक्षा परिसर के शिक्षक शिक्षिका सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।।