logo

ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद हापुड़ से बड़ी खबर थाना सिंभावली क्षेत्र गांव नयाबास नहर के पास का पूरा मामला बताया जा रहा समय रात

*ब्रेकिंग न्यूज़*
*अतुल त्यागी*(ब्यूरो चीफ) हापुड़
जनपद हापुड़ से बड़ी खबर थाना सिंभावली क्षेत्र गांव नयाबास नहर के पास का पूरा मामला बताया जा रहा समय रात्रि करीब 4:30 बजे एक कार ओर एक बाइक पर सवार व्यक्ति थे जिन्हें गांव वालों ने रोकने के प्रयास किया लेकिन गौ तस्कर ने गाड़ी भगाई और गांव वालों ने फिर उनका पीछा किया तो गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकले गाड़ी को जब चेक किया गया तो करीबन 5 कुंटल गोवंश का मांस व दो सिर मिलने इस की सूचना ग्रामीणों ने सिंभावली पुलिस को दी । सूचना पाकर सिंभावली पुलिस मौके पर पहुंची। गाड़ी को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और डॉक्टर बुलाए सैंपल जांच के लिए भेजा पुलिस गौ तस्करों की तलाश में जुट गई।सिंभावली पुलिस ओर डॉक्टर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गांव वाला का कहना है कि आए दिन चोरी की घटनाये होती है।गांव वालों का कहना है आए दिन चोरी घटनाएं हो रही चोर ओर गौ तस्कर घटनाओं को अंजाम देते हैं। आखिर क्यों नहीं रुख रहा हापुड़ में क्राइम सिंभावली थाना क्षेत्र में 1महीने पहले भी हुई थी गौ तस्करी की घटना।
बाईट - ग्रामीण महेंद्र

5
132 views